New post

Jio Recharge Trick 20%off 2022 latest update

Best Mobile Under 15000,मोबाईल 15000 किंमत

  1. Smart phone under 15000

भारतीय स्मार्टफोन मार्केट के लिए 15 हजार रुपये का सेगमेंट काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह सेगमेंट फोन वॉल्यूम के हिसाब से काफी लोगों को अट्रैक्ट करता है। 


पिछले कुछ वर्षों से ज्यादातर मोबाइल मैन्युफैक्चर्स ने बेहतर कैमरा, फास्ट प्रोसेसर और बेहतर बैटरी के दम पर इस सेगमेंट में अपने मोबाइल फोन को पेश किया है।

 इस रेंज में आपको कई स्मार्टफोन ब्रांड्स के मल्टीपल डिवाइस मिल जाएंगे।        


क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर जो कुछ समय पहले तक 20000 रुपये के अंदर वाले फोन में दिया जा रहा था,

 वह अब आपको 15 हजार रुपये के अंंदर आने वाले फोन में भी मिल जाएगा। 


आप इस सेगमेंट में अब क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 675 के साथ मीडियाटेक हीलियो P70 जैसे प्रोसेसर के साथ आने वाले फोन भी खरीद सकते हैं।


 साथ ही 15000 रुपये के अंदर के सेगमेंट में अब आपको फोन में 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर भी मिल रहा है।

 आपको 48 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाले कई स्मार्टफोन 15 हजार रुपये के अंदर मिल जाएंगे। 


ऐसे में हम आपको यहां मार्केट में मौजूद 15000 रुपये के अंदर वाले बेस्ट स्मार्टफोन की जानकारी दे रहे हैं।

 इसमें से कुछ डिवाइसों को हमने Gadgets 360 पर रिव्यू भी किया है।       


Smartphone under.15,000

 15000 रुपये के अंदर आने वाले बेस्ट फोन पर एक नजर:


●1 Samsung galaxy F22

●2 realme narzo 30

●3 redmi note 10s

 

Redmi Note 10S (रेडमी नोट 10एस) को मार्च 2021 में लॉन्च किया गया था। इस फोन में 6.43इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080x2400 पिक्सल्स का है।

 फोन में  मीडिया टेक हीलियो जी95 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6जीबी तक का रैम ऑप्शन है। Redmi Note 10S फोन एंड्रॉयड 11 के साथ आता है। इसमें 5000mAh बैटरी दी गई है। फोन प्रॉपराइटरी फास्ट चार्जिंग के साथ आता है।    

Redmi Note 10S के बैक में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जो  f/1.79 अपर्चर, 8 मेगापिक्सल का कैमरा  f/2.2 अपर्चर, 2मेगापिक्सल का तीसरा कैमरा  f/2.4 अपर्चर और चौथा कैमरा सेंसर भी 2 मेगापिक्सल का है जो  f/2.4 अपर्चर के साथ आता है। 

फोन का रियर कैमरा ऑटोफोकस के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो f/2.45 अपर्चर के साथ आता है।    

Redmi Note 10S फोन MIUI 12.5 बेस्ड एंड्रॉयड 11 के साथ आता है। इसमें 64जीबी तक की स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

फोन का डायमेंशन 160.46 x 74.50 x 8.19mm है और इसका वजन 178.80 ग्राम है। फोन को एक्वा ग्रीन, फ्रॉस्ट वाइट और शैडो ब्लैक कलर्स के साथ पेश किया गया है। फोन में सिक्योरिटी के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर का फीचर भी है।    
 

21 जून 2021 को Redmi Note 10S की भारत में शुरुआती कीमत Rs 14,999 थीं।

Smartphone under 15000

  • ●4 Redmi Note 10

 (रेडमी  नोट 10) में आपको  6.43इंच फुल एचडी प्लस एमोलेड स्क्रीन मिल रही है। रेडमी नोट 10 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम Snapdragon 678 चिपसेट मिलता है,

 जो Adreno 612 जीपीयू और 6GB तक LPDDR4x रैम के साथ आता है।

 इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX582 सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस, 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर शामिल है।

 सेल्फी और वीडियो चैट के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सेंसर मिलता है।

रेडमी नोट 10 में 128GB तक UFS 2.2 स्टोरेज है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512GB तक बढ़ाया जा सकता है। 

कनेक्टिविटी के लिए इसमें 4G वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल हैं। Redmi Note 10 में 5,000mAh बैटरी मिलती है, 

जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। इसकी मोटाई 8.3mm और वज़न 178.8 ग्राम है।


Smartphone under 15000
 
दोस्तों यही है आज के रेट फोन के 

Conclusion

अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो हमारे पेज को subscribe करे.और भी ऐसी tech से related जानकारी के लिए.

धन्यवाद 

be happy b safe

 take care of yourself 

Best gaming phone under 20,000 5G

/5G in india

How to delete Instagram account permanently full details

टिप्पणियाँ

  1. इस टिप्पणी को एक ब्लॉग व्यवस्थापक द्वारा हटा दिया गया है.

    जवाब देंहटाएं

एक टिप्पणी भेजें

Thanks for writing your response